Sometimes I can't tell anybody how I really feel don't know why.... So here are my unexpressed feelings...expressed in words to make u understand how I Really feel... Direct dil se......<3
आ जाओ चलें सनम,
हम इस शहर से दूर,
सबकी नज़र से दूर,
एक जहां ऐसा बनाए,
इस जहां से दूर,
वहाँ शादी की ना कोई रस्में हो,
इश्क की बस सब कसमे हो,
वहाँ न सात फेरे हों,
बाहों के बस घेरे हो,
सच सपने सुनहरे हों,
और बिन फेरे हम तेरे हो !!!